Lyrics Hindi Song Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Ab Tak Ke Sare Apradh, Singer: Anup Jalota. .
Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Ab Tak Ke Sare Apradh Song Lyrics in Hindi
Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Ab Tak Ke Sare Apradh lyrics
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध
क्षमा करो..
तुम तो प्रभुजी मानसरोवर,
अमृत जल से भरे हुए
पारस तुम हो, इक लोहा मै,
कंचन होवे जो ही छुवे
तज के जग की सारी माया,
तुमसे कर लू मै अनुराग
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध
क्षमा करो..
काम क्रोध में फंसा रहा मन,
सच्ची डगर नहीं जानी
लोभ मोह मद में रहकर प्रभु,
कर डाली मनमानी
मनमानी में दिशा गलत लें,
पंहुचा वहां जहाँ है आग
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध
क्षमा करो..
इस सुन्दर तन की रचना कर,
तुमने जो उपकार किया
हमने उस सुन्दर तन पर प्रभु,
अपराधो का भार दिया
नारायण अब शरण तुम्हारे,
तुमसे प्रीत होये निज राग
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध
धो डालो तन की चादर को,
लगे है उसमे जो भी दाग
क्षमा करो, क्षमा करो
Song | Shama Karo Tum Mere Prabhu Ji Ab Tak Ke Sare Apradh |
---|---|
Singer(s) | Anup Jalota |
Type | Bhajan Song Lyrics |