Lyrics Hindi Song Mujhe Aesi Lagan Tu Lga De Main Tere Bin Pal Na Rahu. मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहुमैं तेरे बिना पल ना रहु मैं तेरे बिना पल ना रहुदिल मैं प्यार वाला दीप जगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु .
Mujhe Aesi Lagan Tu Lga De Main Tere Bin Pal Na Rahu Song Lyrics in Hindi
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
मैं तेरे बिना पल ना रहु मैं तेरे बिना पल ना रहु
दिल मैं प्यार वाला दीप जगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
दिल करता है दिल में बसा लू तुम्हे
अपनी आखो में मैया छुपालु तुम्हे
मेरे मन का अंधेरा मिटा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
जैसे जल बिना मछली पल ना जिये
ऐसे तड़पुं में घडी घडी तेरे लिए
मजा प्रेम वाला ऐसा चखा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
तेरे चरणों की धूल में मिल जाऊ
अब आशा यही है कही दूर ना जाऊ
ऐसे भक्ति का रंग चढ़ा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
तूने अपना बनाया मैने कुछ ना कहा
लाके दर पे बिठाया मैने कुछ ना कहा
अब ऐसी जलक दिखला दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
पोस्टिंग बय : रविन बंसल (जय माता दी)
Song | Mujhe Aesi Lagan Tu Lga De Main Tere Bin Pal Na Rahu |
---|---|
Type | Bhajan Song Lyrics |