Lyrics Hindi Song Dur Bhavan Mat Jaaiyo Meri Maiya Aaj Tumhara Puja Ka Din Hai. .
Dur Bhavan Mat Jaaiyo Meri Maiya Aaj Tumhara Puja Ka Din Hai Song Lyrics in Hindi
Dur Bhavan Mat Jaaiyo Meri Maiya Aaj Tumhara Puja Ka Din Hai lyrics
दूर भवन मत जाओ मेरी मैया आज तुम्हारा पूजा का दिन है
सपने मेने बृह्मा को देखा वैद पढ़ा रहे मेरे अंगना,
संग में सरस्वती को भी लाये ज्ञान सीखा रहे मेरे अंगना
दूर भवन ,..........
सपने में मेने विष्णू को देखा ।चक्रधर चला रहे मेरे अंगना,
संग में लक्समी को भी लाये, धन बरसा रहे मेरे अंगना
दूर भवन........
सपने मैं मैंने भोले को देखा डमरू बजा रहे मेरे अंगना
संग में गौरा को भी लाये, यश बढ़ा रहे मेरे अंगना
दूर भवन..........
सपने मैं मैने रामा को देखा धनुष चला रहे मेरे अंगना
संग में सीता को भी लाये मर्यादा सीखा रहे मेरे अंगना
दूर ........
सपने में मै्ने श्यामा को देखा मुरली बजा रहे मेरे अंगना
संग में राधा को भी लाये रास रचा रहे मेरे अंगना
दूर ..........
सपने में मैनै सखियों को देखा कीर्तन करा रहे मेरे अं आना
संग में संगत को भी लाये भजन सुना रही मेरे अंगना
दूर ..........
सपने में मैने मैया को देखा दर्शन दे रही मेरे अंगना
संग में बजरंग को भी लायी पार लगा रही मेरे अंगना
दूर .....
Song | Dur Bhavan Mat Jaaiyo Meri Maiya Aaj Tumhara Puja Ka Din Hai |
---|---|
Type | Bhajan Song Lyrics |